एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

बहन के घर चौथिया जाने निकले थे दोनों भाई, नशे में धुत ट्रक चालक ने दोनों को रौंदा

खैरागढ़ : जिले में आज सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बहन की शादी के बाद दोनों भाई चौथिया रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे अपने चाचा का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को रौंद डाला.


यह घटना जालबांधा थाना क्षेत्र के ग्राम बाज़ार अतरिया की है. इस घटना में घोटवानी निवासी लेखू वर्मा के 17वर्षीय पुत्र मयंक वर्मा और उसके मामा राजेश वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र सुमित वर्मा की मौके पर ही मौत हो गया।

इस हादसे में एक बच्चे का शव ट्रक के नीचे फंस गया था, जिसे पुलिस ने क्रेन की सहायता से बाहर निकाला.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रक ड्राइवर नशे में धुत्त था इसलिए ये बड़ी दुर्घटना हुई ।

मौके पर पहुंची जालबांधा पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया और आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है।