गायब एल्यूमिनियम दिल्ली से बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

कोरबा : भारत एल्यूमिनियम कंपनी (बालको) से एल्यूमिनियम लेकर गुजरात के लिए रवाना हुए दो ट्रक लापता हो गए। शिकायत पर पुलिस ने विवेचना कर दिल्ली से एक आरोपित को पकड़ा और चोरी किया गया दो ट्रक एल्यूमिनियम जब्त किया। शेष आरोपितों की पतासाजी पुलिस कर रही है।


बालको संयंत्र से गत 12 अप्रैल को दो ट्रक क्रमश: जीजे 12 बीएक्स 9094 एवं जीजे 17 एक्सएक्स 0542 में 1.80 करोड़ की कीमत का एल्यूमिनियम लोड किया गया। दोनों ट्रक को उक्त माल गुजरात के सिलवासा में छोड़ना था। निर्धारित समयावधि में दोनों ट्रक अपने गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंची, तब ट्रांसपोर्ट कंपनी चितिंत हुई और कंपनी के मैनेजर ने बालको थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया।

उन्होंने कहा कि जानकारी अनुसार दोनों ट्रक चालक अमानत में खयानत करते हुए एल्यूमिनियम को अन्यत्र बेच दिए हैं। मामले में पुलिस ने धारा धारा 406 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त माल दिल्ली खपाने ले गया है।

बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत सिह की अगुवाई में एक टीम गठित कर आरोपितों की पतासाजी में दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस ने दो ट्रक एल्यूमिनियम दिल्ली में नासीर 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया। तदुपरांत बरामद सामान व आरोपित को लेकर वापस कोरबा आ गए।

पुलिस ने बताया कि बालको से गुजरात के लिए रवाना हुए दोनों ट्रक का माल दूसरे ट्रक क्रमांक क्रमश: आरजे 52 जीए 9662 एवं एचआर 38 एसी 8899 में पलटी कर दिया गया और उसे खपाने के लिए दिल्ली ले गए थे। पुलिस ने मामले में धारा 381, 411, 34 को भी जोड़ा गया। पकड़े गए आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।