कोरबा: सीएसईबी प्लांट में हुए चोरी के मामले में दर्री पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के स्क्रैप बरामद किया है।
प्रार्थी सुरक्षा निरीक्षक रामाश्रय ध्रुव पिता बीआर 46 वर्ष निवासी सीएसईबी कालोनी दर्री द्वारा 14 मई को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि सुबह लगभग 9 बजे स्के्रप यार्ड में रखे समान की चेंकिग किया तो कुछ सामान दिखाई नहीं दिये।
चोरी की आशंका पर कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो स्क्रैप यार्ड के बाउंड्रीवाल से कुछ लोग दिवाल फांद कर अंदर घुसकर यार्ड से चोरी कर ले जाते दिखे। 40 हजार रुपए कीमती लगभग 10 क्विंटल स्क्रैप चोरी की रिपोर्ट पर धारा 457,380 कायम कर विवेचना में लिया गया।
दर्री पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सक्रिय किए। सूचना के आधार पर संदेही शंकर वर्मा पिता श्याम सुंदर वर्मा 28 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर 7 अन्य साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सीएसईबी प्लांट के मकान के पीछे बाड़ी से स्क्रैप जप्त किया गया।
आरोपियों शंकर वर्मा सहित हरीश केवट पिता रामकुमार 27 वर्ष, राजा पवार पिता मदनलाल 24 वर्ष, विशाल केवट पिता मोहन 19 वर्ष, राकेश सुनानी पिता प्रदीप 20 वर्ष, यशवंत सिंह पिता छोटू सिंह 20 वर्ष, प्रमोद सिंह पिता मन्नू लाल 22 वर्ष, मनीष कुमार केवट पिता कीर्ति कुमार 22 वर्ष सभी निवासी कल्मीडुग्गू दर्री को धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677