जगदलपुर । शहर के एक डिलवरी कार्यालय में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर कंपनी के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया था। कंपनी के मुख्य मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने ग्राहकों के पास से वसूले गए रुपये में 10 लाख का जुआ खेल हार जाने की बात पुलिस को बताई है। शेष 40 हजार रुपये पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि डिलवरी कोरियर कंपनी जगदलपुर के सेंट्रल मैनेजर हिमांशु गौड़ा ने कोतवाली थाना आकर मामला दर्ज कराया था कि कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा 17 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक कंपनी के विभिन्न डिलवरी बॉय के द्वारा ग्राहकों को सामान देकर ली गई 10 लाख 41 हजार 58 रूपये को असिस्टेंट मैनेजर पप्पू लहरे ने कंपनी में जमा नहीं किया और राशि को गबन कर फरार हो गया।
उक्त रिपोर्ट पर टीम गठित कर जांच में लिया गया। पुलिस को पता चला कि आरोपी ओडिशा में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677