कोरबा : अध्यक्ष/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में उन्मुक्त कुष्ठ आश्रम मुड़ापार, कोरबा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमे माननीय न्यायधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल ( जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा ) ने कुष्ठ रोगी एवं दिव्यांगजनो को नालसा की जानकारी, मौलिक अधिकार, सायबर क्राईम, पैत्रिक अधिकार, सिविल मामले, समस्या निवारण हेतु मानव अधिकार आयोग ( CGHRC) पोर्टल में आवेदन संबधित जानकारी एवं निशुल्क विधिक सेवा की जानकारी प्रदान किया गया। शिविर में विशेष रूप से PLV अहमद खान, PLV उपेंद्र राठौर, PLV श्रीमती वंदना चंद्रोसा , PLV गोपाल चंद्रा उपस्थित रहे। शिविर में कुष्ठ रोगियों एवं दिव्यांगजनो को मिक्चर व बिस्किट वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में पुरुष – 10 महिला 20 कुल लाभान्वित संख्या – 30 उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677