छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट आज होगा घोषित, परिणाम से पहले छात्रों की बढ़ी धड़कनें

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं आज इंतजार आज खत्‍म हो गया। CGBSE आज 9 मई को 10वीं का रिजल्‍ट घोषित करेगा। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने की तारीख घोषित की।

सीजी बोर्ड की सचिव पुष्‍पा साहू ने बताया कि आज दोपहर 12.30 बजे माशिमंं कार्यालय में 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परिणाम को देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

– छात्र पहले सीजी बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

– इसके बाद स्‍क्रीन विंडो पर दिख रहे 10वीं के लिंक पर क्लिक करें।

– इसके बाद 10वीं के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।

– रोल नंबर दर्ज करते ही स्‍क्रीन पर 10वीं का रिजल्‍ट दिखने लगेगा।

– 10वीं के छात्र इसे चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकेंगे।

बतादें कि 2024 में 10वीं में साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। इधर, माशिमं ने काउंसलरों की भी नियुक्ति कर दी है। काउंसिलिंग परिणाम आने के बाद असंतुष्ट विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देकर उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे।

स्टेप-बाई-स्टेप अंक
बता दें कि इस बार माशिमं ने हर विषय के लिए स्टेप-बाई-स्टेप अंक तय कर दिया था। मूल्यांकनकर्ताओं को स्टेप बाय स्टेप मार्किंग सिस्टम के तहत ही अंक दिए हैं। कुछ सालों से मूल्यांकनकर्ता परीक्षार्थियों द्वारा लिखे गए जवाब में लाइन की संख्या देखकर अंक दे देते थे। इसके चलते औसतन अंक देने से बेहतर तरीके से जवाब लिखने वाले मेधावी विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा था। वहीं कुछ परीक्षार्थी बिना वजह के अच्छे अंक पा रहे थे।