CG बोर्ड रिजल्ट :10वीं में सिमरन शब्बा रहीं टापर,12वीं में महक अग्रवाल ने किया टॉप

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10वीं में आत्मानंद विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन शब्बा ने 99.50 के साथ किया टॉप। वहीं 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल टापर रहीं। वहीं 10वीं की प्रावीण्य सूची में कुल 59 नाम शामिल हैं। उधर 12वीं की प्रवीण्य सूची में कुल 20 नाम शामिल हैं।

इस साल CG Board के 10 वीं कक्षा में 3 लाख 45 हजार 556 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें से 75.6%  छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। वहीं 12 वीं में 2 लाख 61 हजार 22 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 80.7% पास हुए हैं। नतीजे जारी होते ही छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://results.cg.nic.in/ में जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।