दो स्थान पर हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

कोरबा।  जिले के उरगा और कुसमुंडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य मामले में ततैया के डंक ने 73 वर्षीय महिला की जिंदगी छीन ली।

उरगा में बाइक टक्कर में दो की मौत: उरगा थाना क्षेत्र के साजापाली और जामपाली के बीच गुरुवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मऊहार निवासी राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साजापाली निवासी रामरतन ने अस्पताल में दम तोड़ा। रामरतन की पत्नी गंभीर रूप से घायल है और एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। रामरतन अपनी पत्नी के साथ राखी की खरीदारी के लिए निकले थे। उनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कुसमुंडा में ट्रेलर ने ली युवक की जान: कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर एसईसीएल चुनचुनी कॉलोनी निवासी आशीष कुमार की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद सर्वमंगला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रेलर को जब्त कर लिया।

ततैया के डंक से वृद्धा की मौत: भैंसमा क्षेत्र में 73 वर्षीय तिहारिन बाई की ततैया के डंक मारने से मौत हो गई। घर पर काम करते समय यह घटना हुई। परिजनों ने उन्हें सरगबुंदिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।