भाजपा का “मोर तिरंगा-मोर अभिमान” अभियान: देशभक्ति जागरण के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला

कोरबा।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा “मोर तिरंगा-मोर अभिमान” अभियान के तहत कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आशीर्वाद प्वाइंट में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू के मार्गदर्शन और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने मुख्य वक्ता के रूप में ओजस्वी उद्बोधन दिया।

कार्यशाला का उद्देश्य मोर तिरंगा यात्रा के माध्यम से जन-जन में देशभक्ति की भावना जागृत करना, युवाओं को राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना और तिरंगे के सम्मान को बढ़ावा देना था।

अभियान के तहत 10 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर जोगेश लांबा,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह,उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, पाली नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत,छुरीकला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन, जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।