कोरबा जेल से फरार तीन पॉक्सो एक्ट के आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी

कोरबा। 2 अगस्त को शाम 4 बजे के आसपास जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हुए दुष्कर्म के चार आरोपियों में से 3 गिरफ्त में आ गए है। इनमें से तीसरे आरोपी को बुधवार को पुलिस ने तब पकड़ा जब वह अपना ठिकाना बदलने की फिराक में था जबकि एक दिन पहले 2 आरोपियों को पकड़ा गया था। अंतिम आरोपी की तलाश जारी है।

पास्को एक्ट और दुष्कर्म के सिलसिले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी दशरथ सिदार चौकी राजगामार से आरोपी राजा कंवर थाना बालको से आरोपी सारण सिक्कू एवं चंद्रशेखर राठिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उक्त चारों बंदी कोरबा जेल की निगरानी को भेदते हुए फरार हो गए थे।

इनकी खोज के लिए आठ निरीक्षक व 50 आरक्षक की 2 टीम बनाई गई। साइबर सेल को भी इसमें शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश हेतु कोरबा जिले के साथ ही आसपास के जिलों में लगातार दबिश दी गई। इसके अंतर्गत शुरूआती दौर में सरमा सिंकू 26 वर्ष व राजा कंवर 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अन्य सूचना पर आज दशरथ सिदार पोड़ीबहार कोरबा को कोरबा शहर से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर वैधानिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस की विशेष टीम चौथे फरार आरोपी चंद्रशेखर राठिया की तलाश में सतत कार्यरत है और शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की संभावना है।

प्रेमिका बार-बार कर रही थी गुमराह
जानकारी मिली कि आरोपियों में से एक की प्रेमिका बार-बार पुलिस को गुमराह कर रही थी तथा जानबुझकर भ्रामक जानकारी देकर फरारी में सहयोग कर रही थी। लेकिन पुलिस ने अपने तंत्र का इस्तेमाल करते हुए उसकी योजना को नाकाम कर दिया। याद रहे पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए 10 हजार के ईनाम की घोषणा की थी। वहीं जेल विभाग ने इस घटना को लेकर एक जेल अधिकारी व 3 प्रहरियों को निलंबित किया है।