नशे में धुत चालक की तेज रफ्तार कार ने मचाया तांडव, पिकअप और दीवार क्षतिग्रस्त

कोरबा।मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष ब्लॉक, पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी बोलेरो पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पास की कॉलोनी की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार को जब्त किया। हालांकि, जब्त कार में थाने में आग लगने से मामला और गंभीर हो गया।

घटना के अनुसार, कार (क्रमांक CG 04 QE 4323) निहारिका घंटाघर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। SECL डाकघर के पास इसने खड़ी बोलेरो पिकअप को टक्कर मारी, जिससे पिकअप और कॉलोनी की दीवार को भारी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मानिकपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने कार को जब्त कर मानिकपुर चौकी ले गई, जहां चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। चौकी में कार खड़ी थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन लोग तुरंत बाहर निकले और पास की दुकान से लगभग 30 बोतल पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धुआं निकलता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि कार चालक एन.एस. कुमार, जो सीसीएल कॉलोनी का निवासी है, नशे की हालत में था।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन वाहन और निजी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ।

मानिकपुर चौकी के अमर जायसवाल ने बताया, “हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर चौकी लाया गया। धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।

वाहन खड़ा था, तभी आगजनी की घटना हुई। मामले की जांच जारी है।”

यह कोई पहली घटना नहीं है। कोरबा में पहले भी तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

यह घटना एक बार फिर प्रशासन और समाज के लिए चेतावनी है कि नशे में वाहन चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।