रायपुर । राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में 1 मई 2025 को हुई 30 लाख रुपये की लूट की वारदात में फरार मुख्य आरोपी योगेश नाई (20 वर्ष) को पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है। डुगरगढ़ निवासी योगेश को 3 अगस्त को पकड़ा गया और 4 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
घटना के अनुसार, प्रार्थी महावीर प्रसाद शर्मा पर 4-5 अज्ञात युवकों ने समता कॉलोनी के पास हमला कर उनके बैग से 30 लाख रुपये नगद लूट लिए थे।
आजाद चौक पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 111/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले चार आरोपियों को 14 मई को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने लूट की साजिश कबूल की थी।
फरार योगेश की तलाश में पुलिस ने बीकानेर में लगातार दबिश दी और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया। रायपुर पुलिस और राजस्थान पुलिस के सहयोग से सभी आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लूटी गई रकम की बरामदगी और अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
यह कार्रवाई लूट जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस की सख्ती और तत्परता को दर्शाती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677