रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वाकांक्षी बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस 206 किमी लंबी रेल लाइन, जो उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, के 150 किमी से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें:
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त–3 सितंबर)
18109/18110 टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस (3 सितंबर)
20822/20821 सांतरागाछी–पुणे एक्सप्रेस (30 अगस्त, 1 सितंबर)
22512/22511 कामाख्या–कुर्ला एक्सप्रेस (31 अगस्त, 2 सितंबर)
22846/22845 हटिया–पुणे एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त, 1, 3 सितंबर)
20813/20814 पूरी–जोधपुर एक्सप्रेस (27, 30 अगस्त)
20971/20972 उदयपुर–शालीमार एक्सप्रेस (30, 31 अगस्त)
13425/13426 मालदा–सूरत एक्सप्रेस (30 अगस्त, 1 सितंबर)
12905/12906 पोरबंदर–शालीमार एक्सप्रेस (27–30 अगस्त)
17321/17322 वास्को-द-गामा–जसीडीह एक्सप्रेस (29 अगस्त, 1 सितंबर)
22843/22844 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त)
12262/12261 हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस (2–3 सितंबर)
12101/12102 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त)
रद्द होने वाली पैसेंजर ट्रेनें:
68735/68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू (31 अगस्त–15 सितंबर)
68736/68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू (30 अगस्त–15 सितंबर)
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
12222/12221 हावड़ा–पुणे दुरंतो एक्सप्रेस
12262/12261 हावड़ा–मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
12101/12102 कुर्ला–शालीमार एक्सप्रेस
नया मार्ग: रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें:
68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर: बिलासपुर–झारसुगुड़ा खंड रद्द (31 अगस्त–15 सितंबर)
12410 निज़ामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: बिलासपुर में समाप्त (30 अगस्त–13 सितंबर)
12409 रायगढ़–निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: बिलासपुर से रवाना (1–15 सितंबर)
12070/12069 गोंदिया–रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस: बिलासपुर–रायगढ़ खंड रद्द (31 अगस्त–16 सितंबर)
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। यह परियोजना रेलवे के परिचालन को और सुदृढ़ करेगी, जिससे भविष्य में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677