नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 6 प्रतिष्ठानों पर 20 हजार की पेनाल्टी

गंदगी फैलाने और फुटपाथ पर व्यवसाय करने का आरोप

कोरबा। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ और देश में अच्छी रैंकिंग हासिल करने वाले कोरबा के साथ कई कारोबारी लगातार मनमानी कर रहे हैं। उनकी हरकतों से व्यवस्था बिगड़ रही है। नगर निगम ने ऐसे 6 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की। इन पर 20 हजार रुपए की पेनॉल्टी की गई है।

बताया गया कि वार्ड क्र. 15 टी.पी.नगर कोरबा में शंकर टायर्स के द्वारा नाली के ऊपर टायर डम्प किए गए थे, जिन पर निगम की एक्शन टीम ने 5 हजार, दादूराम सेनेटरी प्रतिष्ठान के द्वारा नाली के ऊपर पानी टंकी व पाईप आदि रखकर अतिक्रमण करने पर 5 हजार की पेनॉल्टी की गई।

मोहम्मद नूर आलम ने रोड में मोटर पार्ट्स रखकर अतिक्रमण करने पर 5 हजार, रितु आटो पार्ट्स के द्वारा रोड में पेवर ब्लाक लगाने पर 1 हजार की पेनॉल्टी की गई।

जबकि ऐसे ही एक मामले में क्लासिक सीट मेकर्स पर 2 हजार की पेनॉल्टी लगाई गई। राजस्थानी प्रकाश भोजनालय द्वारा रोड में बैनर लगाने पर  2 हजार की पेनॉल्टी की गई।

बुधवारी बाजार भी नगर निगम के निशाने पर है जहां कारोबारियों की हरकत से गंदगी हो रही है। आज बाजार के सब्जी विक्रेता राजेश कुमार साहू द्वारा खुले में कचरा फेंकने के कारण उन पर 1 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया।

शहर के विभिन्न स्थानों में सडक़ पर रेत,गिट्टी रखने, सी.एण्ड डी.वेस्ट की डम्पिंग करने पर भी निगम ने कार्यवाही की।

निगम आयुक्त और उनकी टीम ने संंबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करने पर इस तरह की तस्वीर देखी। नाराजगी जताने के साथ मौके पर कार्यवाही की गई।