कोरबा। भिलाईबाजार चौराहे से केसला, गंगदेई, बिरदा, तेन्दूवाही होते हुए सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 130ए से जोड़ने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में क्षेत्र के निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मांग रखी है।
पत्र में बताया गया कि भिलाईबाजार के आसपास 25 गांव हैं, जहां के लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए बलौदा, बिलासपुर और रायपुर जैसे शहरों में जाते हैं।
इस क्षेत्र की सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) के तहत बनी हैं, लेकिन ये जर्जर हालत में हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
ग्राम निवासी प्रदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि क्षेत्र की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 ए से जोड़ा जाए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके और उनकी आवाजाही आसान हो।
इस मांग को लेकर क्षेत्रवासियों में उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677