आदतन चोर गिरफ्तार, 15 गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान, चोरी की स्विफ्ट कार बरामद

कोरबा। दर्री क्षेत्र में एक आदतन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसने एक चार पहिया गाड़ी की चोरी की। जो पेण्ड्रा इलाके से बरामद हुई जबकि कई चार पहिया और दुपहिया गाडिय़ों की चोरी का प्रयास नाकाम रहा तो उनके टायर को चीरफाड़ दिया। आरोपी 2 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और अब फिर जेल जाने की तैयारी में है।

कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र से यह मामला जुड़ा हुआ है। जहां पर अजय सोनी को लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इस दौरान जानकारी हुई कि उसके द्वारा कुल 15 गाडिय़ों को नुकसान पहुंचाया गया। कई वाहन मालिक सुबह अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो टायर फटे और गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में मिली।

इतना ही नहीं, अजय ने एक स्विफ्ट कार चोरी कर ली और कटघोरा की ओर भाग निकला। कोरबा पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी की गई।

चोरी की कार में घूम रहा अजय केंद्रीय विद्यालय के पास, गोपालपुर चौक के आगे दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक, अजय सोनी पर पहले से कई थानों में अपराध दर्ज हैं। वह चोरी की गाडिय़ों में ही घूमता था और लंबे समय से पुलिस की नजर में था।

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि माना जा रहा है कि अनेक मामलों का खुलासा इस मामले में हो सकता है।