टेवा बांध टूटने से किसानों को नुकसान

कोरबा। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत पेण्ड्रा-सिरकी मार्ग पर स्थित टेवा बांध ईस्ट-वेस्ट रेलवे कॉरिडोर की एजेंसी की लापरवाही से टूट गया है। इसके चलते पानी का भराव किसानों के खेतों व आवासीय क्षेत्रों तक हो गया है।

एसडीएम से मामले की शिकायत करते हुए क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की गई है।

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत केशलपुर का आश्रित ग्राम बरभांठा है जहां की जनसंख्या लगभग 300 है और आदिवासी परिवार निवास कर रहें है।

उक्त ग्राम मुख्य मार्ग पेन्ड्रा रोड-सिरकी से ग्राम बरभांठा प्रधानमंत्री सडक़ से जुड़ा हुआ है जिसमें ग्रामवासियों के द्वारा स्वयं के श्रमशक्ति से टेवा बांध का निर्माण किया गया है। उक्त टेवा बांध के पानी से लगभग 40 किसानों के द्वारा लगभग 80 एकड़ भूमि पर खेती करके अपना जीवन यापन एवं अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है।

इस वर्ष रेल्वे कारीडोर निर्माण एजेन्सी के द्वारा टेवा बांध को जे.सी.बी. मशीन से फोड़ देने के कारण पानी का बहाव नदी की ओर होने के फलस्वरूप सिरकी खार (बरभाठा) में पानी नहीं होने से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। खेतों में पानी नहीं होने से कृषि भूमि बंजर हो गई है जिससे कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विशेष तथ्य यह है कि सिरकी से बरभांठा प्रधानमंत्री सडक़ पर रेल्वे क्रॉस हुआ है, जिसमें रेल्वे द्वारा मुख्य मार्ग को जहां पर रोड ब्रिज बनाया गया है, जिसमें रेल्वे द्वारा मिट्टी पटाई किया गया है।