ब्लैकमेलिंग मामले में आरक्षक सस्पेंड,गार्ड से मांगे 2 लाख रुपये

दुर्ग । भिलाई-3 थाना क्षेत्र में एक गार्ड को ब्लैकमेल करने के मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने कड़ा कदम उठाते हुए थाने में पदस्थ आरक्षक विजय पासवान को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, बालोद जिले के ग्राम निपानी निवासी पारख बंजारे, जो भिलाई-3 में एसपीएस कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि रजनी यादव नामक महिला, जो पारख के क्वार्टर के पीछे रहती थी, ने उसे खाने में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और उसका अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया। इसके बाद रजनी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पारख से 5 लाख रुपये की मांग की।

इसी बीच, भिलाई-3 थाने में तैनात आरक्षक विजय पासवान ने भी रजनी को 2 लाख रुपये देने के लिए पीड़ित गार्ड पर दबाव बनाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरक्षक विजय पासवान को निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है।