सोलर योजना से मुफ्त बिजली की ओर फोकस
रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना में संशोधन कर मासिक 400 यूनिट की छूट को 100 यूनिट तक की खपत पर 50% रियायत में तब्दील किया है।
सरकार ने स्पष्ट किया कि इससे 31 लाख घरेलू उपभोक्ता, जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट या कम है, पहले की तरह लाभान्वित होंगे। इनमें 15 लाख बीपीएल परिवार शामिल हैं, जिन्हें 30 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती रहेगी।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवॉट के रूफटॉप सोलर प्लांट पर ₹1.08 लाख और 2 किलोवॉट पर ₹90,000 तक की सब्सिडी दी जा रही है।
इससे उपभोक्ता 200 यूनिट से अधिक बिजली पैदा कर सकते हैं, जिससे 400 यूनिट खपत वाले उपभोक्ताओं का ₹1000 का बिल लगभग शून्य हो जाएगा। अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर उपभोक्ता आय भी कमा सकेंगे।
सोलर प्लांट की 25% लागत उपभोक्ता खुद वहन कर सकते हैं या कम ब्याज पर ऋण ले सकते हैं, जिसकी मासिक किश्त ₹800 तक हो सकती है। यह कदम गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत, स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता प्रदान करेगा।
मुख्य बिंदु:
100 यूनिट तक 50% छूट बरकरार।
31 लाख उपभोक्ता और 15 लाख बीपीएल परिवार लाभान्वित।
सोलर प्लांट से मुफ्त बिजली और आय का अवसर।
स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता पर फोकस।
यह फैसला छत्तीसगढ़ को स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677