तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत, गांव में मातम

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम छछानपहारी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। रविवार की शाम खेलते-खेलते तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

मृतक बच्चे 6 से 7 वर्ष की आयु के थे, जिनकी पहचान नव्यांश (6 वर्ष, पिता सुभाष), लक्ष्य (7 वर्ष, पिता वेद प्रकाश), और हिमांशु (7 वर्ष, पिता प्रवीण साहू) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, रविवार की छुट्टी के दिन तीनों बच्चे शाम करीब 4 बजे अपने घर से खेलने के लिए निकले थे। गांव में घूमते हुए वे दूसरे मोहल्ले के पास स्थित तालाब तक पहुंच गए। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े मिलने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तालाब की गहराई में तलाश के दौरान तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए। उन्हें तुरंत अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अंबागढ़ चौकी के थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि बच्चों को बचाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन वे पहले ही दम तोड़ चुके थे। शवों को मरचूरी में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। तालाब के किनारे सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। यह घटना गांव वालों के लिए एक गहरा सदमा है।