41 लाख की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, टिकरापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर । राजधानी रायपुर की टिकरापारा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 412 ग्राम हेरोइन (चिट्ठा) जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 41 लाख रुपये है। इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब), सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी (राजनांदगांव) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक क्रेटा कार भी बरामद की है। जांच में पता चला कि तीनों आरोपी कमल विहार के एक मकान से ड्रग्स का काला कारोबार चला रहे थे।

टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।