श्रावण मास के पावन अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर में शुरू हुई शिव महापुराण कथा

कोरबा। पवित्र श्रावण मास के अवसर पर कोरबा के एसईसीएल कॉलोनी क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में 2 से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन नागरिक संगठन द्वारा किया जा रहा है।

कथा के पहले दिन शनिवार को मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कथा का वाचन भागवत आचार्य पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है। पहले दिन वरुण पूजन और गणपति पूजा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।

पंडित द्विवेदी ने भगवान शिव के जगत कल्याणकारी कार्यों और उनके महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति के अनुसार, कथा प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक आयोजित होगी।