बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के थरहीडीह गांव के पास 1 अगस्त की शाम एक हिंसक हमले में त्रिलोकचंद कौशिक नामक युवक की मौत हो गई, जबकि मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमलावरों ने लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से तीन युवकों पर हमला किया, जिनमें से एक मौके से भाग निकला। पुलिस ने हत्या के मामले में अजय केंवट, लक्की केंवट, रामभरोस यादव, सुखदेव यादव और राजू यादव को गिरफ्तार किया है।
2 अगस्त को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मडकड़ा गांव पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने हत्या और पथराव के मामलों में BNS और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दो प्रकरण दर्ज किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपी हिरासत में हैं और जांच जारी है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677