महिला थाने में पीड़िता के साथ मारपीट, थाना प्रभारी सहित चार के खिलाफ FIR

रायपुर के महिला थाने में न्याय की गुहार लेकर पहुंची यास्मीन बानो के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने तत्कालीन थाना प्रभारी वेदवति दरियो, महिला स्टाफ और अपने पति सैयद आसिफ अली पर गाली-गलौज, डंडे और बेल्ट से पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है।

कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने शनिवार को धारा 294, 323, 506(2)/34 के तहत वेदवति दरियो, एसआई शारदा वर्मा, सिपाही फगेश्वरी कंवर और आसिफ अली के खिलाफ FIR दर्ज की।

मामला यास्मीन और उसके पति के बीच पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ। यास्मीन ने महिला थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन तीन काउंसलिंग सत्रों के बाद भी FIR नहीं हुई।

SP से शिकायत के बाद 17 मार्च 2024 को थाने बुलाए जाने पर यास्मीन और उसकी मां के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। यास्मीन ने बताया कि थाने में उसकी बात अनसुनी की गई और उसे शारीरिक चोटें आईं।

न्याय न मिलने पर यास्मीन ने कोर्ट का रुख किया, जिसके बाद FIR दर्ज हुई। कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यास्मीन ने कहा, “जहां न्याय मिलना चाहिए, वहां प्रताड़ना मिली। अब केवल कोर्ट से इंसाफ की उम्मीद है।” यह घटना महिला सुरक्षा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।