डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ की एक्सिस बैंक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस ने पूर्व बैंक अधिकारी उमेश गोरले और उनकी पत्नी उषा गोरले को गिरफ्तार किया है। अब तक 43 खाताधारकों ने शिकायत दर्ज की है, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी की पुष्टि हुई है। पुलिस का अनुमान है कि फ्रॉड की रकम इससे कहीं अधिक हो सकती है।
जांच में पता चला कि उमेश ने अपनी मां के खाते के जरिए रकम को अन्य खातों में ट्रांसफर किया और रायपुर में निवेश किया। नवंबर 2022 से अप्रैल 2025 के बीच उमेश ने फर्जी लोन और ओवरड्राफ्ट खाते खोलकर खाताधारकों के दस्तावेज और ओटीपी का दुरुपयोग किया। उनकी पत्नी उषा की भी इस घोटाले में अहम भूमिका सामने आई है।
पुलिस और साइबर क्राइम टीम इस मामले को संगठित आर्थिक अपराध मानकर जांच कर रही है। डिजिटल लेनदेन, बैंक रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स की पड़ताल जारी है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।
यह मामला बैंकिंग व्यवस्था की सुरक्षा पर सवाल उठाता है और आम लोगों के भरोसे के दुरुपयोग को उजागर करता है। बैंक और प्रशासन से इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677