कोरबा। सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कर्मचारियों की लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है। इस बार मरीज पूजा पैकरा के ब्लड ग्रुप को लेकर हुई चूक ने परिजनों को हिलाकर रख दिया। अस्पताल कर्मचारियों ने पूजा का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव बताकर परिजनों को रक्त की व्यवस्था में जुटा दिया, लेकिन बाद में जांच में मरीज का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव निकला। इस गलती से मरीज की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, पूजा पैकरा को रक्त की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। रक्त सैंपल की जांच के बाद कर्मचारियों ने परिजनों को बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की पर्ची थमा दी। परिजनों ने सतर्कता दिखाते हुए बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप के दाता की व्यवस्था की, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। पूजा के भाई राजेश दास ने बताया कि अगर गलत रक्त चढ़ा दिया जाता, तो मरीज की मौत हो सकती थी। उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही पर गहरा रोष जताया और बताया कि गलती पकड़े जाने के बाद भी स्टाफ ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया।
रक्त समूह की सही जांच आपात स्थिति में किसी की जिंदगी बचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पहले भी कई बार ऐसी लापरवाहियां सामने आ चुकी हैं, जिनके चलते अस्पताल प्रबंधन को सफाई देनी पड़ी और जांच के आदेश जारी करने पड़े। बावजूद इसके, न तो लापरवाही रुक रही है और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई हो रही है।
परिजनों और स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है। वे सवाल उठा रहे हैं कि अगर कर्मचारियों की गलती से किसी मरीज की जान पर बन आए, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? इस मामले में अस्पताल प्रशासन से मांग की जा रही है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी गलतियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677