कोरबा।मानिकपुर चौकी क्षेत्र की बस्ती में 45 वर्षीय पेंटर राकेश चौहान ने अपने घर में लोहे के एंगल पर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, राकेश चौहान गुरुवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। शुक्रवार सुबह जब परिजन उठे तो उन्होंने राकेश को लोहे के एंगल पर साड़ी के फंदे से लटका पाया। वार्ड के ही भाजपा नेता सरजू ने मानिकपुर चौकी में इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी
मानिकपुर चौकी में पदस्थ सुदामा पाटले ने बताया कि राकेश की पत्नी 12 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और उसने दूसरी शादी कर ली थी। राकेश अपनी बेटी के साथ रहता था, जो कक्षा नवीं में पढ़ती है। पिछले कुछ सालों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज भी नहीं करा पा रहा था।
राकेश का पेशा और पारिवारिक स्थिति
राकेश चौहान शहर का जाना-माना पेंटर था और बचपन से ही पेंटिंग का काम करता था। शादी के बाद भी उसने अपने व्यवसाय को जारी रखा, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह लगातार तनाव में था। उसकी एकमात्र बेटी उसका सहारा थी, जो अब अकेली रह गई है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी सामने आया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677