कोरबी-चोटिया के स्वामी आत्मानंद स्कूल में अव्यवस्था का आलम, प्राचार्य की मनमानी पर भड़के ग्रामीण

पोड़ी उपरोड़ा (कोरबा)। जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा स्थित हायर सेकेंडरी स्वामी आत्मानंद स्कूल में लंबे समय से अव्यवस्था और अनुशासनहीनता का माहौल व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की बदहाल स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है।

ग्राम पंचायत की उपसरपंच सीता देवी, महामंत्री शोभा सिंह राजपूत, विनोद बरेठ और सोनू पांडेय की निरीक्षण टीम ने हाल ही में स्कूल का दौरा किया। इस दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। मध्यान्ह भोजन स्थल पर गंदगी और दुर्गंधयुक्त नाली, शौचालयों में साफ-सफाई का अभाव, और शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति ने निरीक्षण टीम को स्तब्ध कर दिया।

निरीक्षण टीम ने प्राचार्य रविंद्र पैकरा की मनमानी कार्यशैली पर कड़ा ऐतराज जताया। शोभा सिंह राजपूत ने बताया कि प्राचार्य न तो शिक्षा समिति को स्कूल की बैठकों और गतिविधियों की जानकारी देते हैं और न ही रजिस्टर दिखाने में सहयोग करते हैं। ग्रामीणों और पालकों ने भी प्राचार्य की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की है।

निरीक्षण टीम ने इन अव्यवस्थाओं के खिलाफ उच्च अधिकारियों से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो वे इस मुद्दे को और आगे ले जाएंगे।