कोरबा/रामपुर।रामपुर जिले में एक गजराज (हाथी) की करंट लगने से हुई दुखद मौत ने स्थानीय प्रशासन और विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विधायक ने इस घटना को वन विभाग और बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम बताते हुए दोनों विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने कहा, “यह लापरवाही अस्वीकार्य है। गजराज की मौत न केवल एक दुखद हानि है, बल्कि यह प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” विधायक ने वनमंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

घटना के बाद, हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गजराज की पूजा-अर्चना की गई और उसका अंतिम संस्कार किया गया।
विधायक ने इस दौरान गजराज के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से बिजली लाइनों की सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए बेहतर उपाय करने की मांग की है।
जिला प्रशासन और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों की सुरक्षा और विभागीय समन्वय की कमी को लेकर बहस छेड़ दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677