मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

कोरबा। प्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई को कोरबा के हरिमंगलम में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा।

आयोजन में मेयर संजूदेवी राजपूत और संगीत गुरु मोरध्वज वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि अशोक अग्रवाल और श्यामल मल्लिक विशिष्ट अतिथि होंगे।

आयोजक मोहम्मद अनीस ने सभी संगीतप्रेमियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।