निगम आयुक्त का स्वच्छता और कचरा प्रबंधन पर जोर, एसएलआरएम सेंटर का किया निरीक्षण

कोरबा। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने लालबहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कोरबा नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के लिए सक्रियता दिखाई।

सहायक कलेक्टर गुरूभेले के साथ उन्होंने मुड़ापार, शारदा विहार सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्कूटर से स्वच्छता कार्यों का जायजा लिया।

आयुक्त पाण्डेय ने मिनीमाता कॉलेज के पीछे स्थित एसएलआरएम सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सूखे और गीले कचरे के पृथक्कीकरण, कचरा प्रबंधन और सेंटर की व्यवस्थाओं की जांच की। स्वच्छता दीदियों और सेंटर सुपरवाइजर से गतिविधियों पर चर्चा करते हुए महिलाओं की आय वृद्धि और नवाचार पर मार्गदर्शन दिया।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने आदिवासी शक्तिपीठ में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा,गोयल सिंह विमल, आकाश अग्रवाल, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गुप्ता,उप अभियंता अश्वनी दास,राजस्व निरीक्षक अविनाश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।