बांगो थाना के पास फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालक से ठगी, पुलिस जांच शुरू

कोरबा जिले के बांगो थाना से महज 200 मीटर दूर पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र में फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली का मामला उजागर हुआ है।

तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रैक्टर चालक से लाइसेंस न होने का बहाना बनाकर 25 हजार रुपये का ऑनलाइन जुर्माना वसूलने की कोशिश की। ये लोग कार क्रमांक CG16 CT 0427 से आए, जिस पर “गवर्नमेंट ऑफ इंडिया U/T” लिखा था।

आरोपियों ने चालक को धमकी दी कि 25 हजार रुपये न देने पर ट्रैक्टर को थाने ले जाया जाएगा। एक व्यक्ति ने बिलासपुर से चालान काटने की बात कही। चालक ने नकद राशि न होने की बात कही, जिसके बाद आरोपियों ने एक हजार रुपये नकद और फोन-पे के माध्यम से वसूलकर अम्बिकापुर की ओर फरार हो गए।

पीड़ित ने बांगो थाना में शिकायत दर्ज की है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि आरोपी पुलिसकर्मी थे या किसी सरकारी विभाग से जुड़े थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।