टॉवल को लेकर भाई ने भाई की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में एक मामूली विवाद ने दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया। एक टॉवल के उपयोग को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की ईंट से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 28 जुलाई 2025 की है। गनियारी गांव में रहने वाले झंगल राम सूर्यवंशी (55 वर्ष) और उनके बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी के बीच शराब पीने के दौरान विवाद शुरू हुआ। पुलिस के अनुसार, दोनों भाई अक्सर एक साथ शराब पीते थे और उनके बीच रिश्ते सामान्य थे। लेकिन उस दिन झंगल राम के बेटे ने मंगली राम का टॉवल अपने पास रख लिया, जिसे लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई।

बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज तक पहुंच गई। गुस्से में आकर झंगल राम ने पास में रखी ईंट उठाई और मंगली राम के सीने पर जोरदार प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल मंगली राम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह शराब के नशे में था और गुस्से में उसने यह कदम उठाया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक जलेश्वर साहू, आरक्षक सोमेश्वर साहू और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नशे ने बिगाड़ा खेल

यह घटना नशे की वजह से छोटे-छोटे विवादों के गंभीर परिणामों की एक मिसाल है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।