श्रावण मास की कावड़ यात्रा में उमड़े शिव भक्त, नशेड़ियों की हरकतों से दूषित हुआ माहौल

कोरबा।श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कोरबा के कनकी धाम में बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ लेकर पहुंचे। इस कावड़ यात्रा का मुख्य आकर्षण कोहड़िया वार्ड के निर्विरोध पार्षद नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में निकला हुजूम रहा। शिव भक्तों का जत्था हसदेव नदी के किनारे पदयात्रा करते हुए कनकी धाम के लिए रवाना हुआ। इससे पहले, भक्तों ने कोरबा की जीवनदायिनी हसदेव नदी में स्नान कर जल लिया और सर्वमंगला मंदिर में माता रानी का पूजन-अर्चन किया।

यात्रा में कोरबा महापौर संजू देवी राजपूत, पार्षद, और छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन व उनके पुत्र रजनीश देवांगन ने कावड़ियों का नेतृत्व किया। हालांकि, इस धार्मिक आयोजन का माहौल नशेड़ी युवकों की हरकतों के कारण दूषित हो गया। नशे में टल्ली कुछ युवकों की गतिविधियों ने न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई, बल्कि अन्य धर्म के लोगों को हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने का अवसर भी दिया।

कोरबा सीएपी नभूषण एक्का ने बताया कि सर्वमंगला चौकी और कनकी मुख्य मार्ग पर दो पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात थीं, जिन्होंने नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें समझाइश दी।

इसके बावजूद, पुलिस प्रशासन को इस पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में सफलता नहीं मिली है। स्थानीय लोग नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बरकरार रहे।