कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की मानिकपुर परियोजना में सोमवार को वाहन मालिक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण कोयला और ओवर बर्डन ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य कामकाज पूरी तरह ठप रहा।
संघ ने ट्रांसपोर्टिंग रेट बढ़ाने की मांग को लेकर यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि मौजूदा भाड़ा दरों में बढ़ते ईंधन, स्पेयर पार्ट्स और अन्य खर्चों के कारण आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।
मानिकपुर ओपन कास्ट माइंस में वाहन मालिक संगठन ने पहले ही प्रबंधन को हड़ताल का अल्टीमेटम दे दिया था। प्रबंधन ने इस मुद्दे को शीर्ष स्तर का मामला बताकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, जिसके बाद संगठन ने हड़ताल शुरू कर दी।
हड़ताल के चलते कोयला डिस्पैच और ओवर बर्डन ट्रांसपोर्टिंग के लिए अनुबंधित वाहनों के पहिए थम गए।
संगठन ने मांग की है कि कोयला और ओवर बर्डन ढुलाई के लिए भाड़ा दरों का पुनरीक्षण किया जाए। उनका तर्क है कि श्रम कानूनों की सख्ती और बढ़ती लागत ने उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर किया है।
वाहन मालिक संघ ने मानिकपुर कोलियरी के गेट पर प्रदर्शन किया और प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को दोहराया। संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद रहेगा। इस हड़ताल से कोयला उत्पादन और आपूर्ति पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677