रायपुर। रेलवे ने राजधानी वासियों और रायपुर-राजिम मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे बोर्ड ने रायपुर से अभनपुर होकर राजिम तक मेमू ट्रेन सेवा को मंजूरी दे दी है। 10 अगस्त से तीन मेमू ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू होगा, जिनका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।
रेलवे के अनुसार, ये ट्रेनें प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को चलेंगी। रायपुर-अभनपुर रूट पर पहले से चल रही दो मेमू ट्रेनों का विस्तार अब राजिम तक किया गया है, जबकि एक नई मेमू ट्रेन को भी मंजूरी दी गई है। इन ट्रेनों का ठहराव मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर और माणिकचौरी स्टेशनों पर होगा।
ट्रेनों का समय:
पहली ट्रेन: रायपुर से प्रस्थान 04:45 बजे, राजिम आगमन 06:20 बजे; राजिम से वापसी 06:45 बजे, रायपुर वापसी 08:02 बजे।
दूसरी ट्रेन: रायपुर से प्रस्थान 09:00 बजे, राजिम आगमन 10:35 बजे; राजिम से वापसी 11:10 बजे, रायपुर वापसी 11:45 बजे।
तीसरी ट्रेन: रायपुर से प्रस्थान 16:20 बजे, राजिम आगमन 18:00 बजे; राजिम से वापसी 19:20 बजे, रायपुर वापसी 20:15 बजे।
यह सुविधा यात्रियों को आरामदायक सफर के साथ-साथ समय की बचत भी प्रदान करेगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677