जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के कोनारगढ़ में 24 जुलाई 2025 को तनीश पटेल के साथ हुए विवाद को लेकर रंजिश रखने वाले आरोपियों ने प्रार्थिया अमीषा पटेल और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने रॉड, डंडा और बेल्ट के साथ उनके घर में घुसकर अश्लील गाली-गलौच की और “जान से मार देंगे” की धमकी देते हुए प्राणघातक हमला किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
प्रार्थिया अमीषा पटेल, निवासी कोनारगढ़, थाना मुलमुला की शिकायत के अनुसार, 24 जुलाई को आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर पर हमला बोला। उन्होंने परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और रॉड, डंडा व बेल्ट से हमला किया। शिकायत के आधार पर मुलमुला थाना में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल ने त्वरित कार्रवाई की। विवेचना के दौरान आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में शामिल चार नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया। शेष आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
जनता में आक्रोश
इस घटना से कोनारगढ़ और आसपास के क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में भय पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677