भारी बारिश और लापरवाही से कोरबा-कुसमुंडा मार्ग धंसा, विधायक की फटकार के बाद मरम्मत शुरू

कोरबा। कोरबा-कुसमुंडा से गेवरा-दीपका को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर कुचेना क्षेत्र में भारी बारिश और कॉन्टैक्ट एजेंसी की लापरवाही के कारण सड़क धंस गई।

रेल अंडरपास के पास सड़क का बड़ा हिस्सा जमींदोज होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने मौके का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। स्थानीय लोगों ने विधायक को अंडरब्रिज निर्माण और रेल लाइन से होने वाली दुर्घटनाओं की समस्याओं से अवगत कराया।

विधायक ने सड़क को तुरंत दुरुस्त करने और भविष्य में ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद कंपनी ने मरम्मत कार्य शुरू किया।

इस दौरान पार्षद आरती सिंह, सुनीता पाटले, विकेश झा, सुखदिप सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश पटेल सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।