कोरबा।श्रावण मास की कृष्णपक्ष अमावस्या, संवत् 2082 के पावन अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर, कोरबा में माँ श्री राणीसती दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का अनुपम संगम रहा।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं कोरबा की प्रसिद्ध भजन गायिका मोनिका अग्रवाल एंड पार्टी, जिनकी भावपूर्ण और मधुर प्रस्तुतियों ने मंदिर परिसर को भक्तिरस में डुबो दिया।
श्री राणीसती चरित मानस और अन्य भजनों ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सायं 4 बजे से रात्रि 7 बजे तक चले इस आयोजन में माँ राणीसती का भव्य श्रृंगार और पारंपरिक मंडप सज्जा ने दिव्यता को और बढ़ाया।
हरेली पर्व के अवसर पर मंगलपाठी बहनों ने पारंपरिक परिधानों और हरे रंग की पोशाकों में सामूहिक पाठ किया, जिसने एकरूपता और सामूहिकता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान को भोग अर्पित कर भव्य आरती की गई, जिसके बाद प्रसाद वितरण हुआ।
मंदिर ट्रस्ट ने आगामी आयोजनों की जानकारी साझा की, जिनमें 15 अगस्त को लडडू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 22 अगस्त को मेंहदी, पगधोई व ज्वारा उत्सव, और 23 अगस्त को श्री भादी अमावस्या उत्सव शामिल हैं।
श्री सप्तदेव मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने मोनिका अग्रवाल एंड पार्टी और मंगलपाठी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन धार्मिक ऊर्जा के साथ-साथ समाज को एकजुट करने का सशक्त माध्यम हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार और महिला मंडल के सदस्यों सहित राजा मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, किरण मोदी, प्रीति मोदी आदि उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677