कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग ने हरेली बर्ड काउंट के माध्यम से एक अनोखी पहल की, जिसमें छात्रों ने पक्षियों की पहचान और गणना में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर रवि नायडू और डॉ. एच. एन. टंडन ने छात्रों को पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने ड्राइंग और स्केच के जरिए पक्षियों की पहचान करना सीखा।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हरेली त्यौहार के माध्यम से छात्रों ने प्रकृति से जुड़ने का प्रयास किया और पक्षी संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक है।
जंतु विज्ञान विभाग आगामी सप्ताह में ‘मोथ वीक’ का आयोजन करेगा, जिसमें छात्रों को प्रकृति और जीव-जंतुओं के बारे में और अधिक जानने का अवसर मिलेगा।
इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक वेद व्रत उपाध्याय, डॉ. सुनीरा वर्मा, निधि सिंह और एडमिशन प्रभारी अनिल राठौर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लैब अटेंडेंट दिनेश ने भी आयोजन की तैयारी में सहयोग किया।
यह कार्यक्रम छात्रों में अवलोकन और वैज्ञानिक अध्ययन के प्रति इच्छा शक्ति को प्रोत्साहित करता है। छात्रों ने चित्र बनाकर पक्षियों की पहचान की और नेचरलिस्ट व हरेली बर्ड काउंट के लिए डेटा एकत्र करने में योगदान दिया।
यह आयोजन प्रकृति संरक्षण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677