नगर निगम ने शुरू की व्यापक सफाई अभियान, डीडीएम रोड से पम्प हाउस तक स्वच्छता पर जोर

कोरबा। नगर निगम ने शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सफाई अभियान शुरू किया है। डीडीएम रोड से पम्प हाउस मार्ग तक की बस्तियों में सफाई कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने इस अभियान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मिश्रा ने डीडीएम रोड के किनारे उगी घास, झाड़ियों और ओम फ्लैट के पास जमा कचरे को देखकर स्वच्छता पर्यवेक्षक और सफाई ठेकेदार को तत्काल कचरा उठाव और परिवहन के निर्देश दिए।

तुलसीनगर से टीपी नगर गुरुद्वारा मुख्य मार्ग तक नालियों में जाम की स्थिति के कारण सड़क पर गंदा पानी फैल रहा था, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए नालियों की गहन सफाई के निर्देश दिए गए।

अपर आयुक्त ने डीडीएम रोड, तुलसीनगर चौक, पम्प हाउस बस्ती, स्टेडियम रोड, गुरुद्वारा मुख्य मार्ग, टीपी नगर चौक, बंगाली चाल और नया बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला,स्वास्थ्यअधिकारी डॉ. संजय तिवारी, लीलाधर पटेल, उप अभियंता सोमनाथ डेहरे, श्रवण झा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।