कोरबा। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने 24 जुलाई को मनाए जा रहे हरेली तिहार के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में हरियाली अमावस्या के दिन मनाया जाने वाला हरेली त्यौहार सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस दिन किसान नांगर और कृषि औजारों की पूजा करते हैं, जो हमारी समृद्ध कृषि परंपरा को दर्शाता है।
मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लागू किसान हितैषी नीतियों की सराहना की, जिनसे किसानों का मुनाफा बढ़ा है और खेती से बिक्री तक की प्रक्रिया सरल हुई है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है, जहाँ किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य प्राप्त हो रहा है।
इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को जन आंदोलन बताते हुए हरेली के दिन अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले।
मंत्री श्री देवांगन ने सभी नागरिकों और किसानों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677