कोरबा: बरपाली में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए 28 जुलाई से आवेदन आमंत्रित

कोरबा। एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली के तहत आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक पात्र महिलाओं से आवेदन मंगाए गए हैं।

भर्ती प्रक्रिया ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के कुररीहापारा, ग्राम पंचायत बीरतराई के कचोरा छोटे, ग्राम पंचायत चिचौली, ग्राम पंचायत देवलापाठ के देवलापाठ और बगदर, तथा ग्राम पंचायत जमनीपाली के डीपरापारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए होगी।

अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली के कार्यालय से संपर्क करें।