मलेशिया गए बिलासपुर के युवक का माता-पिता से संपर्क टूटा, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। जूना बिलासपुर के शांति लाज के पीछे रहने वाले दीपक तम्बोली (29 वर्ष), जो नौकरी के लिए मलेशिया गए थे, का अपने माता-पिता से पिछले दो दिनों से संपर्क टूट गया है। परिजनों की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दीपक,जो सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग कार्यालय में कार्यरत राजेश तम्बोली का इकलौता बेटा है, 31 मई को मलेशिया नौकरी के लिए गया था। वहां एक सप्ताह बाद कंपनी ने उसे रिजेक्ट कर दिया, जिसके बाद वह दूसरी नौकरी की तलाश में होटल में रह रहा था। परिजनों के साथ उसकी नियमित रूप से मोबाइल पर बातचीत होती थी।

22 जून को उसने बताया कि वह होटल छोड़कर कुछ लड़कों के साथ गेस्ट हाउस में रह रहा है, लेकिन गेस्ट हाउस का नाम और पता बताने से बचता रहा।

पिता राजेश तम्बोली के अनुसार, 19 जुलाई को आखिरी बार दीपक से बात हुई थी। 20 जुलाई को फोन रिंग होने के बावजूद रिसीव नहीं हुआ, और 21 जुलाई से उसका मोबाइल बंद है। परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

दीपक ने चार साल नोएडा में प्राइवेट कंपनी में काम किया, फिर नागपुर में एक माह नौकरी करने के बाद बिलासपुर लौट आया। कोविड काल में उसने घर से ऑनलाइन काम किया। इसके बाद वह विदेश में नौकरी करने की जिद पर अड़ा और माता-पिता की सलाह के बावजूद मलेशिया चला गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दीपक की तलाश शुरू कर दी है। परिजन और स्थानीय लोग उसके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।