कोरबा के पाम मॉल में स्थित ONC बार एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार देर रात बार के बाहर नशे में धुत युवाओं और सुरक्षाकर्मियों की अय्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई और शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि देर रात करीब 11:45 बजे पाम मॉल के बाहर कुछ युवा और युवतियां नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा कर रहे थे। स्थानीय व्यवसायी आर्यन राय (27) और सुरक्षाकर्मी आशीष सिंह (34) को सड़क किनारे खुलेआम शराब पीते हुए देखा गया। वीडियो में कुछ युवतियां नशे की हालत में सड़क पर दौड़ती नजर आईं, जबकि सुरक्षाकर्मी भी नशे में ड्यूटी करते दिखे।
सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शराब पी रहे आर्यन राय (नमन बिहार, मानिकपुर) और आशीष सिंह (सेक्टर 5, बालको) को रंगे हाथों पकड़ा। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई को नरम बताते हुए नाराजगी जताई, क्योंकि कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में भी शराब पीते रहे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाम मॉल क्षेत्र में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। नशे में धुत युवा रात में तेज रफ्तार गाड़ियां चलाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने सवाल उठाया कि क्या प्रभावशाली परिवारों के दबाव में पुलिस कठोर कार्रवाई से बच रही है? उन्होंने मांग की कि ऐसी अराजकता पर रोक लगाने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।
वायरल वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी के नशे में ड्यूटी करने का खुलासा होने से मामला और गंभीर हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसे सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान बताया। वीडियो वायरल होने के बाद सीएसईबी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब पी रहे लोगों को पकड़ा, लेकिन जनता में यह धारणा बनी हुई है कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।
यह वायरल वीडियो कानून के समक्ष समानता के सिद्धांत पर सवाल खड़ा करता है। शहरवासियों का कहना है कि जब तक रईसजादों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसी घटनाएं जारी रहेंगी। पुलिस प्रशासन पर अब दबाव है कि वह इस मामले में ठोस कदम उठाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677