हसदेव रिवर फ्रंट और लो-लाइन ब्रिज निर्माण की मांग, उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

कोरबा। नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने रविवार को कोरबा दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर हसदेव नदी तट पर रिवर फ्रंट और लो-लाइन ब्रिज निर्माण की मांग की। सभापति ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि ये परियोजनाएं कोरबा के विकास को नई दिशा देंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सर्वमंगला मंदिर से पुराने कोरबा शहर को जोड़ने वाले लो-लाइन ब्रिज की घोषणा की गई थी, जो अभी तक शुरू नहीं हुआ।

यह पुल छोटे वाहनों के लिए कुसमुंडा और दीपका जैसे क्षेत्रों तक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, जिससे रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम कम होगा। इसके अलावा, सीतामढ़ी से राताखार तक हसदेव नदी तट पर बिलासपुर के अरपा रिवर फ्रंट की तर्ज पर रिवर फ्रंट विकसित करने की मांग की गई।

इसमें फूड जोन और चौपाटी की योजना है, जिससे ठेले-गुमटियों को स्थानांतरित कर ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा। उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।