बांकीमोंगरा में तेज रफ्तार राखड़ वाहन ने बाइक सवार को कुचला, सिर गायब, दर्दनाक मौत

कोरबा।बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार राखड़ परिवहन वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का सिर चकनाचूर होकर गायब हो गया। यह घटना दो नंबर दफाई राखड़ डेम के पास शाम करीब 6:20 बजे हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ग्राम रोहिना से पहले एक अज्ञात व्यक्ति, जो होंडा शाइन बाइक (नंबर CG 12 BA 6979) पर सवार था, को राखड़ परिवहन में लगे वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बाइक का रजिस्ट्रेशन सुधीर कुमार के नाम पर है। हादसे की सूचना मिलते ही बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान और अन्य जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी थी।

यह हादसा जिले में तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को रेखांकित करता है। हाल ही में कोरबा-चाम्पा मार्ग पर उरगा के निकट हुए एक अन्य हादसे में अधिवक्ता नरेंद्र जयसवाल की मौत की घटना ने भी चर्चा बटोरी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।