कोरबा स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में देश में 8वें, प्रदेश में 5वें स्थान पर; कमिश्नर ने किया शहर का दौरा

कोरबा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में कोरबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश में 8वां और छत्तीसगढ़ में 5वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के बाद नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय और मेयर संजू देवी राजपूत ने शहर का भ्रमण कर स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया और नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने मैदानी अमले को स्वच्छता कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्वच्छता दीदियों को घर-घर जाकर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने और संकरी गलियों में रिक्शा न पहुंचने पर सिटी बजाकर लोगों को कचरा डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक करने को कहा।

कमिश्नर ने अप्पू गार्डन के पास अटल पथ का निरीक्षण किया और वहां पान ठेला दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।

सीएसईबी चौक के पास अव्यवस्थित ऑटो रिक्शा स्टैंड पर ऑटो चालकों को व्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े करने की समझाइश दी गई।

इस दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, लीलाधर पटेल, प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।