कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) प्रबंधन द्वारा 15 जुलाई से सभी क्षेत्रों में ड्रेस कोड अनिवार्य करने के निर्देश के बाद अब इसका प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
कोरबा क्षेत्रीय मुख्यालय, मानिकपुर, कुसमुंडा, दीपका और गेवरा क्षेत्र के कार्यालयों, वर्कशॉप और कोयला खदानों में कर्मचारी लगभग पूरी तरह से निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करते नजर आ रहे हैं।
कोल इंडिया द्वारा तय ड्रेस कोड के अनुसार, पुरुष कर्मचारी नेवी ब्लू पैंट और स्काई ब्लू शर्ट में, जबकि महिला कर्मचारी हल्के आसमानी नीले रंग का कुर्ता, गहरे नेवी ब्लू सलवार और दुपट्टा या गहरे नेवी ब्लू बॉर्डर वाली हल्के आसमानी रंग की साड़ी पहनकर ड्यूटी पर आ रही हैं। प्रबंधन के अनिवार्य निर्देशों के चलते कर्मचारी इस नियम का गंभीरता से पालन कर रहे हैं।
सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से ड्रेस कोड पालन की जानकारी मुख्यालय को भेजी जा रही है, जिससे इसकी निगरानी और अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। यह कदम कार्यस्थल पर एकरूपता और अनुशासन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677