कोरबा। कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजना के खोरंगापारा में पांच वर्ष पूर्व एसईसीएल द्वारा निर्मित पुलिया का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण बह गया है। इस घटना ने खोरंगापारा के लगभग 40 परिवारों का मूल ग्राम रंजना से संपर्क पिछले पांच दिनों से पूरी तरह काट दिया है।
खोरंगापारा में प्राथमिक शाला है, जबकि रंजना में माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं। पुलिया के ढह जाने से ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वैकल्पिक घुमावदार रास्ते की अनुपस्थिति के कारण लोग जान जोखिम में डालकर रंजना से आवश्यक वस्तुएं ला रहे हैं। प्राथमिक शाला की शिक्षिका जोखिम उठाकर स्कूल पढ़ाने जा रही हैं, लेकिन माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल जाने वाले बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्राम पंचायत रंजना की सरपंच श्रीमती ममता मरकाम और पंचायत सचिव श्री हरि सिंह कंवर लगातार इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत हैं। जेसीबी की मदद से पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है, ताकि आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था हो सके। सरपंच ने इस मुद्दे को लेकर कोरबा कलेक्टर से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि उनकी दैनिक आवश्यकताएं और बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677